Wednesday 7 February 2018

आकस्मिक धनलाभ होगा। धार्मिक कार्य तथा किसी यात्रा पर जा सकते हैं। नए कार्य का प्रारंभ आज कर सकेंगे।



मेष – धैर्यशीलता में वृद्धि होगी। आज अपनी सेहत पर ख्याल रखें। धन सम्बंधित लेन-देन में ध्यान रखिएगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। तरक्‍की के अवसर मिल सकते हैं। किसी गलतफहमी और दुर्घटना से संभलकर रहें। आकस्मिक धनलाभ होगा। धार्मिक कार्य तथा किसी यात्रा पर जा सकते हैं। नए कार्य का प्रारंभ आज कर सकेंगे।

मेष राशि: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

आज का दिन उन दिनों की तरह नहीं है जब आप भाग्यशाली साबित होते हैं, इसलिए आज जो कुछ बोलें ज़रा सोच-समझ कर बोलें- क्योंकि ज़रा-सी बातचीत दिनभर खिंचकर बड़े विवाद का रूप ले सकती है और आपको तनाव के पल भी दे सकती है। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

मेष

शुक्र का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए हितकारी होगा। शुक्र के गोचर के फलस्वरूप आर्थिक, व्यक्तिगत और व्यवसायिक मामलों में लाभ मिलेगा। चूंकि मेष राशि का स्वामी मंगल कुंभ राशि में गोचर कर रहा है इसलिए कुंभ राशि में शुक्र और मंगल की उपस्थिती मेष राशि के जातकों के लिए लाभकारी और हितकारी होगी। हालांकि केतु के प्रभाव की वजह से कुछ परेशानियां आ सकती हैं। इसलिए समस्याओं से बचने के लिए आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें, साथ ही क्रोध पर नियंत्रण रखें। शुक्र के ग्यारहवें भाव में गोचर करने की वजह से बच्चों की शिक्षा के पालन-पोषण औ उनकी शिक्षा से जुड़े मामलों में परेशानी आएंगी। इसलिए बेहतर होगा कि बच्चों के साथ ज्यादा सख्ती ना बरतें। सेहत पर भी ध्यान देने की ज़रुरत है। बृहस्पति के छठवें और शनि के आठवें भाव में होना आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है। इसलिए जीवन साथी और परिवार के साथ बेहतर तालमेल और सहयोग की भावना रखना आपके लिए अच्छा होगा। बुध और सूर्य के नौवें भाव में स्थित होने की वजह से सृजनशीलता में वृद्धि होगी व प्रोफेशनल लाइफ में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। शुक्र के गोचर के दौरान मेष राशि के जातकों को कई अवसर मिलेंगे और धन लाभ होगा। हालांकि कुशल प्रबंधन और क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।


 मेष दैनिक राशिफल

आपकी सोच आज अद्भुत रूप से साफ़ और स्पष्ट है और आज आप अपने कार्यों के आने वाले समय में लाभ का बिलकुल ठीक अंदाजा लगा पायेंगे ǀ इसीलिए आज का दिन आपके रास्ते में आने वाले अवसरों और निवेश का मुलांकन करके किसी सही निर्णय पर पहुंचने के लिए बिलकुल ठीक है ǀ आप आज अपने आसपास के लोगों में से भी अपने शुभचिंतकों को पहचान पायेंगे ǀ

Health & Wellness मेष स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आपको अपने पैरों पर ध्यान देना होगा ǀआप ऐसी नौकरी करते हैं,जिसमे आपको पैरों का बहुत प्रयोग करना पड़ता है,इसीलिए आपको और भी अधिक ख्याल रखना है ǀजूते और जुराब नियमित रूप से पहनें ǀ अगर कुछ दर्द महसूस हो तो आधे घंटे तक पैरों पर मसाज करें या पैरों को गरम पानी में डुबोकर रखें ǀ अगर दर्द बढ़ जाए तो नजदीकी डॉक्टर से सलाह करें ǀ

Love & Relationship मेष प्यार और संबंध राशिफल

आप आज बेचैन और असुरक्षित महसूस कर सकते हैं , आपको अपने पार्टनर की भावनाओं पर विश्वास कर पाना भी मुश्किल लगेगा | आपको अपने सम्बन्ध से एक छोटा सा ब्रेक लेकर उन कारणों के बारे में गहराई से सोचना चाहिए जिसने आपको यह सोचने पर मजबूर किया है | इस सोच –विचार के बाद आपको काफी राहत महसूस होगी और आप अपने आप तथा अपने पार्टनर के बारे में विश्वस्त अनुभव करेंगे |

Career & Money मेष कैरियर और धन राशिफल

आज आप एक चिंतनशील अवस्था में रहेंगे । आज आपके उस काम में उत्कृष्टता प्राप्त करने की संभावना है जिसमे गहरी सोच और चिंतन शामिल हो । आज शिक्षक , प्रचारकों , वकील, विवादकर्ताओं और राजनेताओं के अपने अपने कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है। हालांकि, कम ध्यान की वजह से आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है और यह आपकी वित्तीय योजना को प्रभावित कर सकता है। आत्म अनुशासन के माध्यम से इसमें आप सुधार कर सकते हैं।,









No comments:

Post a Comment